विशाल कजरी व दंगल का हुआ भव्य आयोजन मुसमरिया में किया गया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन कालपी(जालौन)बुन्देलखण्ड के सुप्रसिद्ध कजरी मेला का आयोजन सम्पन्न जनपद में प्रसिद्ध मुसमरिया कजरी मेला जो कि बुन्देलखण्ड के महोबा कजरी मेला के बाद दूसरे नं पर किए जाने वाला मुसमरिया थाना चुर्खी जहां आल्हा ऊदल के जमाने से चली आ रही प्रथा को बरकरार रखते हुए रक्षा बंधन के अगले दिन हजारों महिलाओं की एक साथ मिलकर भुजरिया निकाली जाती जो अपने अलग अंदाज में बैण्ड बाजा और घोड़े डीजे की आवाजों की गूंज के साथ बीच गांव से शुरू किया जाता है ।और खास बात यह है कि इस कजरी मेरे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांव के ही बाल्मीकि समाज के युवाओं के साथ सौंपी जाती है और गांव में आने वाले रिस्तेदारो और परिवार वालों को सम्मान पूर्वक ब्यवस्थित किया जाता है वहीं उसी तरह इसी गांव में कजरी मेला के बाद विशाल दंगल का भी आयोजन किया गया जाता है जिसमें महिला पहलवान भी अन्य अन्य जगह से आई अयोध्या, चम्बल,नेपाल , नागालैंड,हरियाणा मध्यप्रदेश राजस्थान उत्तरप्रदेश हिमाचल प्रदेश ,पंजाब , उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों से पहलवानों ने अपना जौहर दिखाया इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्री ताशु ठाकुर समाजसेवी, हरेन्द्र सिंह चौहान प्रधान हथनौरा ने किया वहीं सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू ढंग से बनाए रखने में चुर्खी थाना पुलिस पुरी मुस्तैदी से तैनात रही वहीं दंगल का संचालन अयोध्या के पहलवान बजरंगी ने किया। पहलवानों ने अलग अलग तरीके के दाव पेंच दिखाए भूपेन्द्र पहलवान कुठौन्दा,ओम जी पहलवान कानपुर 11000 रुपए की कुश्ती हुई बाबा बजरंगी पहलवान अयोध्या हनुमान गढ़ी एवं उमेद पहलवान बनारस के बीच कुश्ती जिसमें बाबा बजरंगी पहलवान 11000 विजय हुए रुबी नेपाल पहलवान एवं नम्रता आगरा की कुश्ती हुई कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोग प्रधान मुसमरिया डा सुरेन्द्र सिंह,जेंटल सिंह, मिस्टर सिंह वैना,दद्दू , रामजी,रामराजा, अश्विनी तिवारी, श्री राम पाल, भगवान स्वरूप बापू, लल्लू सिंह, प्रदुम्न सिंह,हरिहर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, लियाकत अली,देव सिंह मास्टर, उमाशंकर, जितेन्द्र सिंह, कौशल सिंह,लखन जादौन , कुल्लू प्रजापति