शिक्षा सेवा के उज्ज्वल अध्याय का समापन: श्री अरुण कुमार शुक्ला जी का भावभीना सम्मान समारोह

शिक्षा सेवा के उज्ज्वल अध्याय का समापन: श्री अरुण कुमार शुक्ला जी का भावभीना सम्मान समारोह

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार। 

झांसी।  उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाले मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अरुण कुमार शुक्ला जी के सेवानिवृत्ति के अवसर पर एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उनका भव्य अभिनंदन किया। समारोह में शिक्षा जगत से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति, शिक्षकगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।समारोह में अरुण कुमार शुक्ला को उनकी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पुष्पमालाओं से अलंकृत किया गया। उन्हें संघ की ओर से एक विशेष स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया, जो उनके शिक्षा क्षेत्र में दिए गए योगदान का प्रतीक बना। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और पदाधिकारियों ने उनके समर्पण एवं कुशल नेतृत्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शुक्ला जी ने अपने लंबे कार्यकाल में शिक्षा क्षेत्र में अनेक सकारात्मक परिवर्तन किए। उन्होंने शिक्षकों की बेहतरी के लिए कई प्रभावशाली योजनाओं को लागू किया और शिक्षण पद्धति को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।