तेज आंधी और बारिश ने नगला कमाल में मचाई तबाही, सालिगराम शर्मा के घर की छत गिरी, भागवत कथा का पंडाल ढहा, तीन बाइकें चकनाचूर

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार) नगला कमाल (खेरागढ़)। शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक बदला मौसम का मिजाज गांववासियों पर भारी पड़ गया। तेज हवाओं और झमाझम बारिश ने देखते ही देखते नगला कमाल गांव में भारी तबाही मचा दी। सालिगराम शर्मा के मकान की छत और छज्जा तेज आंधी के झोंकों में भरभराकर गिर पड़ा। छत के मलबे की चपेट में आकर नीचे खड़ी तीन बाइकें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। गनीमत रही कि घटना के समय घर के लोग बाहर थे, वरना जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। इसी दौरान गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा भी तूफान की चपेट में आ गई। कथा स्थल पर लगा विशाल पंडाल तेज हवा में उखड़कर गिर गया। उस समय कथा जारी थी, लेकिन आयोजकों की सतर्कता और ग्रामीणों की तत्परता से सभी श्रद्धालु समय रहते पंडाल से बाहर निकल गए और एक बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों का कहना है कि आंधी-तूफान से पेड़ गिर गए, बिजली आपूर्ति ठप हो गई और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। प्रभावित लोगों ने प्रशासन से तत्काल सहायता और मुआवजे की मांग की है।