पौड़ी पुलिस नीलकंठ मार्ग पर लैंडस्लाइड में लापता युवकों की तलाश में लगातार जुटी।

पौड़ी पुलिस नीलकंठ मार्ग पर लैंडस्लाइड में लापता युवकों की तलाश में लगातार जुटी।

पौड़ी गढ़वाल (अंकित उनियाल)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर मानसून और बारिश के मद्देनज़र जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सतर्क दृष्टि रखने तथा रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल द्वारा थाना क्षेत्र में चार रेस्क्यू टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार अलर्ट मोड पर हैं।

बताते चलें कि 13 अगस्त को नीलकंठ मार्ग पर गुफा के पास भारी भूस्खलन हुआ था, जिसमें एक ट्रक समेत दो युवक — अजीत और मुशीर — मलबे के साथ गंगा नदी में समा गए थे। तब से पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

बीती रात भी पुलिस टीमों ने फ्लड लाइट का इस्तेमाल कर देर रात तक रेस्क्यू जारी रखा, लेकिन अभी तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शनिवार को भी पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, किंतु युवकों की जानकारी नहीं मिल सकी।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि लापता युवकों की खोज के लिए एसडीआरएफ, फायर यूनिट और पुलिस की दो डेडीकेटेड टीमों समेत कुल चार टीमें लगातार प्रयासरत हैं। संकरे मार्ग और भारी ट्रैफिक के कारण रेस्क्यू को कई बार बीच में रोकना भी पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की गुमशुदगी थाना लक्ष्मणझूला में दर्ज कर ली गई है। पुलिस गंगा तटों पर लगातार सर्चिंग कर रही है, साथ ही हरिद्वार और बिजनौर क्षेत्र में नहर किनारों पर भी तलाश तेज कर दी गई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल पुलिस-एसडीआरएफ टीम में निरीक्षक कविंद्र सजवान, उप निरीक्षक पंकज खरोला, अमित भट्ट, अपर उप निरीक्षक विनोद चमोली, अशोक मिश्रा, कांस्टेबल निर्मल सिंह, प्रेम सिंह, पंकज शर्मा, सुनील राठी, होमगार्ड सुमित और पीआरडी जवान संजय, तेजपाल, जयपाल आदि लगातार मौके पर जुटे हुए हैं।