कोतवाली रूडकी पुलिस द्वारा गोकशी के 04 अभियुक्त को किया गिरफ्तार 01 अभियुक्त मौके से फरार जिसकी तलाश जारी।

उत्तराखंड- प्रभारी(अंकित उनियाल)
(रुड़की:-आनंद कश्यप)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गोकशी व अवैध पशु तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली रुड़की द्वारा टीमें गठित कर लगातार कारवाही की जा रही है,18.05.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग गोकशी कर गौ मास को वकील पुत्र अकबर के घर मे हिस्सा बाँट कर रहे है कही ले जाने के फिराक मे है । इस सूचना पर रूडकी पुलिस द्वारा तत्काल मुखबिर की सूचना पर पहुँचे टोडा एहतमाल मे वकील पुत्र अकबर के मकान पर दबिश दी तो मौके पर चार व्यक्तियो को पुलिस पार्टी के द्वारा 150 किलो गोमाँस व कटान उपकरण सहित पकड लिया गया। मौके से वकील पुत्र अकबर फरार हो गया ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर कोतवाली रूडकी पर
मु0अ0सं0 188/25 धारा 3/5/11 गोवंश अधिनियम मे दर्ज किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । फरार अभियुक्त की तलाश जारी है ।
अभियुक्तगण का विवरण
1- जुल्फकार पुत्र इकबाल निवासी टोडा एहतमाल कोतवाली रुडकी जनपद हरिद्वार उम्र 50 वर्ष
2- इक्तियाज पुत्र शराफत निवासी टोडा एहतमाल कोतवाली रुडकी जनपद हरिद्वार उम्र 42 वर्ष
3- इरशाद पुत्र शब्बीर निवासी टोडा एहतमाल कोतवाली रुडकी जनपद हरिद्वार उम्र 45 वर्ष
4- अजीज पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम खंजरपुर छोटी मस्जिद के पास कोतवाली रुडकी जनपद हरिद्वार उम्र 34 वर्ष
*बरामदगी*
150 किलोग्राम गोमाँस व गोकशी के कटान उपकरण
*पुलिस टीम का विवरण*
1.उ0नि0 चन्द्र मोहन कोतवाली रूडकी
2, उ0नि0 सूरत शर्मा
3..हे0कां0 387 ना0पु0 सन्दीप सेमवाल
4.कानि0 190 ना0पु0 गंम्भीर
5.का0 945 ना0पु0 विकास त्यागी,
6.कानि0 1331 अनिल शर्मा,
7.कानि0 51 ना0पु0 अमित रावत,
8.कानि0 मनोज सिंह
9.हो0गा0 गुलबाहर
10.पीआरडी आनन्द,