बुलंदशहर के सामाजिक कार्यकर्ता संदीप चौधरी को दिल्ली में मिला संभाजी महाराज उद्घोष सम्मान पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर/बीबीनगर अंतर्गत गांव चित्सौना अल्लीपुर के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप चौधरी को छत्रपति संभाजी महाराज सम्मान से नवाजा गया है। सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बीबीनगर क्षेत्र में लगातार सामाजिक कार्य कराए जाते रहते हैं जिसके अंतर्गत सैकड़ों लोगों की आंखों का निशुल्क चेकअप, चश्मा वितरण। बुजुर्गों को गर्मियों में धूप से बचने के लिए छाते वितरण कराए जाते रहते हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा स्कूली छोटे बच्चों को स्कूल बैग, पानी की बोतल, पुस्तक, कॉपी के अतिरिक्त अन्य सामान वितरित कराया जाता रहता है।
समाज में निस्वार्थ भाव से कार्य करने पर संदीप चौधरी को छत्रपति संभाजी सम्मान पत्र जयघोष देकर सम्मानित किया गया