पचपेड़वा विकासखंड जूड़ी कुइया चौराहा पर निष्पक्ष जन अवलोकन की खबर का बड़ा असर स्काई नर्सिंग होम हुआ शिज

निष्पक्ष जन अवलोकन। संवाददाता बदरूजमा चौधरी। जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत जूडी कुइयां चौराहे पर स्थित स्काई नर्सिंग होम पर निष्पक्ष जन अवलोकन की टीम द्वारा हाल ही में की गई रिपोर्टिंग का जबरदस्त असर सामने आया है। स्थानीय लोगों की शिकायतों को आधार बनाकर की गई निष्पक्ष रिपोर्ट के प्रकाशित होते ही स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्काई नर्सिंग होम को सील कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस नर्सिंग होम में न तो योग्य डॉक्टर थे और न ही किसी तरह की आपातकालीन सुविधाएं मौजूद थीं। इलाज के नाम पर मरीजों से मनमानी वसूली की जा रही थी और बिना रजिस्ट्रेशन के संचालन किया जा रहा था। खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम मौके पर पहुंची और सभी दस्तावेजों की जांच के बाद अस्पताल को अवैध घोषित कर बंद करा दिया। ग्रामीणों मुजीबुल्लाह, पप्पू, राजकुमार, फारूक, सद्दाम और माजिद ने निष्पक्ष जन अवलोकन टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र के लिए एक राहत की खबर है। अगर इसी तरह जन समस्याओं को उजागर किया जाता रहा, तो क्षेत्र में भ्रष्टाचार और लापरवाही पर निश्चित तौर पर अंकुश लगेगा। निष्पक्ष पत्रकारिता की यह जीत यह साबित करती है कि जब मीडिया अपनी जिम्मेदारी निभाती है, तो तंत्र को भी हरकत में आना पड़ता है। स्काई नर्सिंग होम की शीज के बाद अब अन्य अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर भी कार्रवाई की मांग तेज़ हो गई है।