सम्पूर्ण समाधान दिवस में 65शिकायतें आंयी 23 निस्तारित

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पारिजात सभागार सिरौलीगौसपुर में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह की अध्यक्षता एंव तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा के संयोजन में हुआ जिसमें कुल 65 शिकायतें आंयी 23शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है। शनिवार को तहसील के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस में एस डी एम प्रीति सिंह, तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा, खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने फरियादियों की शिकायतों को मनोयोग पूर्वक सुनकर सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को शिकायतों का गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।दिवस में नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय, नायब तहसीलदार अन्नू सिंह,बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक अवर अभियंता आर ई एस चेतराम,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अभिषेक,सहायक विकास अधिकारी कृर्षि रजींत कुमार , उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।