केंद्रीय रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री का सड़क संबंधी प्रस्ताव लेकर युवामोर्चा नेता केंद्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर एनएच24 को 6लेन करने हेतु पत्र सौंपा

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी l केंद्रीय रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री का सड़क संबंधी प्रस्ताव लेकर युवामोर्चा नेता केंद्रीय परिवहन मंत्री से मिलकर एनएच24 को 6लेन करने हेतु पत्र सौंपा सीतापुर--- सीतापुर जनपद के प्रदेश कार्यकारणी युवामोर्चा उ.प्र.के नेता के प्रस्ताव पर लखनऊ के लोकप्रिय सांसद एवं रक्षामंत्री तथा मुख्यमंत्री उ.प्र.का एक प्रस्ताव लेकर दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को सौंप कर सीतापुर से दुधवा तक 4लेन को 6लेन करने की मांग रखी।जिससे आए दिन लगने वाली जाम व दुर्घटनाओं को टाला जा सके।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर से दुधवा नेशनल पार्क की 110किमी लंबे सड़क मार्ग को आए दिन सडको पर लगने वाली जाम व होने वाली दुर्घटनाओं के टालने के सीतापुर के युवानेता एवं युवामोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शैलेश सिंह व भाजपा सीतापुर के निर्वतमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के प्रस्ताव पर लखनऊ के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्य नाथ का प्रस्ताव लेकर शैलेष सिंह केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को सौपा।केंदीय मंत्री को सौपे गए तीन सूत्री मांगपत्र के अनुसार सीतापुर से लखीमपुर होकर दुधवा नेशनल पार्क तक110किमी लंबे सड़क राजमार्ग जो वर्तमान में 4लेन है के कारण अक्सर जाम लगती है व दुर्घटनाऐं भी होती है, को 6लेन बनवाकर यातायात को सुगम बनाकर सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है तथा समय व ईंधन की बचत के साथ साथ व्यापार व पर्यटन को बढावा भी मिलेगा।इस पत्र में नि.जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के साथ जिलामंत्री प्रेम कुमारी भार्गव,जिलाउपाध्यक्ष भाजपा इंदु सिंह चौहान,जिला महासचिव भाजपा अनु.राहुल सिंह भार्गव के हस्ताक्षर है।इसके साथ ही सुर्जीपारा रोड से लगुचा डबल लेन रोड प्रस्ताव, महोली से हरगांव फोरलेन,कस्ता पिपरझला से हरगांव, लहरपुर से तंबौर फोरलेन करने का प्रस्ताव डाला गया है।