ठेकेदार के साथ मजदूरी करने गया युवक की हुई संदिग्ध हालत में मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। ठेकेदार के साथ मजदूरी करने गया युवक की हुई संदिग्ध हालत में मौत हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद के हरगांव थाने के एक गांव निवासी युवक गांव के ठेकेदार के साथ मजदूरी करने दूसरे जनपद में गया था।जहां पर संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के थाना क्षेत्र हरगांव की ग्राम पंचायत कटेसर निवासी विजेंद्र पुत्र पुजारी उम्र लगभग 18 वर्ष जो मजदूरी का काम करता था। कटेसर के रहने वाले ठेकेदार संजय मिश्रा के साथ कार्य करने उरई जनपद जालौन मे काम करने के लिए ले गया था। जहां पर कल उसकी (विजेंद्र)की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । बीतीरात वहां से शव ग्राम कटेसर लाया गया है।इस मामले की हरगांव थाने मे परिजनो ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया है। थाना प्रभारी.निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।