गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सत्संग समिति मुस्करा के द्वारा दो दिवसीय सत्संग सम्मेलन का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक मुस्करा ( हमीरपुर ) | नंदन भवन मुस्करा में आयोजित उक्त सम्मेलन में सर्वप्रथम नंदन भवन में सामूहिक हवन किया गया तत्पश्चात दोपहर 1:00 बजे से साय 6:00 बजे तक मानस एवं सत्संग सम्मेलन का आयोजन किया गया इस अवसर पर महोबा के स्वामी जगदेवानंद चरखारी के स्वामी जगतानंद तथा महोबा के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त पंडित श्री जग प्रसाद तिवारी एवं बिवार के श्री रंजन पांडे हमीरपुर की श्रीमती वैदेही तिवारी इमिलिया खेरेपति आश्रम के स्वामी केशवानंद भुगेचा के स्वामी अवधेशानंद आदि संतों एवं विद्वान लोगों ने मानस का उदाहरण देते हुए समाज सुधारने एवं परिवार में एकता कायम रखने के साथ राष्ट्र हित में भी बहुत ही सुंदर प्रवचन किया इनके अलावा सम्मेलन को ईश्वरी प्रजापिता विश्वविद्यालय की ब्रह्माकुमारी सुश्री देवकुमारी तथा बृजेश शास्त्री एवं अयोध्या दास जी ने भी संबोधित किया सभा का संचालन कर रहे सत्संग समिति के महामंत्री हर स्वरूप व्यास ने दैनिक दिनचर्या के साथ प्रतिदिन योग प्राणायाम करने पर भी प्रकाश डाला एवं योग से होने वाले लाभों के विषय पर बताया सत्संग समिति के अध्यक्ष श्री गिरजा शंकर सोनकिया ने कुशल व्यवस्था की तथा उनके साथ श्री दिनेश सोनकिया एवं अवधेश कुमार सोनकिया ने सभी संतों का स्वागत किया समिति के कार्यकर्ता शिवराम गुप्त कालीचरण कुशवाहा अशोक कुमार गुप्त जगदीश प्रसाद गुप्त डॉ नरेश चंद्र अग्रवाल डॉक्टर हरिदास गुप्त राजू एवं सुरेश कुमार शिवहरे आदि सभी सदस्यों ने मिलकर सहयोग किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया |