सड़क पर बहते नाले में तैरते सरकार के वादे

सड़क पर बहते नाले में तैरते सरकार के वादे

रामचक गांव की सड़क कई सालों से गंदगी में डूबी, जलनिकासी ठप, लोग परेशान

निष्पक्ष जन अवलोकन

रूद्रपुर (देवरिया)। रामचक गांव की सड़क, अब सड़क कम, नाला ज्यादा नज़र आती है। नालियों का कीचड़ और गंदा पानी हमेशा इस पर जमा रहता है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यह समस्या बीते करीब एक दशक से लगातार जारी है। बरसात में यह रास्ता तालाब बन जाता है और गर्मी में बदबूदार दलदल।              

 गांव के बच्चे रोज़ इसी गंदगी से होकर स्कूल आते-जाते हैं। राहगीरों और दोपहिया चालकों के लिए भी यह रास्ता रोज़ाना की मुसीबत है। साइकिल से आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं व अन्य राहगीरअक्सर गिर कर चोटिल भी होते हैं। वहीं, मुहल्लेवासी और ग्रामीण मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों के खतरे से हर वक्त घिरे रहते हैं। यह दृश्य केवल रामचक की दुर्दशा नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन के खोखले वादों और स्वच्छता अभियानों का असली चेहरा है। ग्रामीणों का तंज है कि, सड़क पर बहते नाले में अब सिर्फ पानी नहीं, बल्कि सरकार के वादे भी तैर रहे हैं।