रक्षा बंधन पर बहन ने बांधी भाई की कलाई पर राखी, प्रेम और विश्वास का संदेश

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रुद्रपुर। सावन के पवित्र माह में मनाया जाने वाला रक्षा बंधन, भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। इस अवसर पर नगर तथा गांव में जगह-जगह भावुक और सुंदर दृश्य देखने को मिले। एक ऐसा ही दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बना, जब एक नन्हीं बालिका ने अपने बड़े भाई की कलाई पर राखी बांधकर स्नेह, अपनापन और विश्वास का संदेश दिया। राखी बांधते समय बहन की मासूम मुस्कान और भाई के चेहरे पर दिखा गर्व का भाव, उपस्थित लोगों को भावुक कर गया। भाई ने बहन को मिठाई खिलाकर जीवनभर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया। यह नजारा न सिर्फ परिवार, बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों के लिए प्रेरणादायक बन गया। रंग-बिरंगी राखियों, पारंपरिक वेशभूषा और मिठाइयों की मिठास से सजे इस पर्व ने नगर में भाई-बहन के रिश्ते की गहराई को फिर से उजागर किया। यह पर्व हर साल हमें यह याद दिलाता है कि प्रेम और विश्वास ही रिश्तों की सबसे मजबूत डोर हैं, जिन्हें हमें सहेजकर रखना चाहिए।