गौशाला में पसरा सन्नाटा तड़पते गोवंश की मौतें जिम्मेदार मौन भगवानपुर शिवपुर भोले से आई हैरान कर देने वाली तस्वीर

गौशाला में पसरा सन्नाटा तड़पते गोवंश की मौतें जिम्मेदार मौन भगवानपुर शिवपुर भोले से आई  हैरान कर देने वाली तस्वीर

निष्पक्ष जन अवलोकन। जनपद बलरामपुर के विकासखंड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम पंचायत भगवानपुर शिवपुर भोला में स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में स्थापित गौशाला अब केवल कागजों में बची है। मीडिया टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां एक भी गोवंश मौजूद नहीं था। जो कभी गोशाला की शान थे, वे या तो मर चुके हैं या भूख और बीमारी से तड़पते हुए कहीं खेतों में भटकते पाए गए। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि भूसा, चारा और पानी के अभाव में गोवंश बुरी तरह बीमार रहते हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि कई गायें भूख से तड़प-तड़प कर दम तोड़ चुकी हैं। वहीं बचे-खुचे गोवंश दूसरे किसानों के खेतों में चले जाते हैं, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। इससे किसानों में भी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गौशाला के नाम पर जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए, वे पूरी तरह से विफल हैं। सरकारी योजनाओं और बजट का कोई लाभ गोवंश को नहीं मिल रहा। भूसे और चिकित्सा की सुविधा तो दूर, गायों के लिए छांव तक नहीं है। बरसात के मौसम में कीचड़ और गंदगी ने हालात और बदतर कर दिए हैं। जब संवाददाता ने इस गंभीर मामले में बीडीओ मोहित दुबे से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की, तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। इस चुप्पी से सवाल और भी गहरे हो गए हैं। गांव के लोग अब जिला प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कोई तो आए, जो इन बेजुबानों की चीखें सुने। क्या प्रशासन जागेगा? या गोवंश इसी तरह तड़प-तड़प कर दम तोड़ते रहेंगे?