24घंटो से हो रही तेज बारिस से जर्जर बना कच्चा मकान रात में भरभराकर गिरा कोई जनहानि नहीं

24घंटो से हो रही तेज बारिस से जर्जर बना कच्चा मकान रात में भरभराकर गिरा कोई जनहानि नहीं

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी l 24घंटो से हो रही तेज बारिस से जर्जर बना कच्चा मकान रात में भरभराकर गिरा कोई जनहानि नहीं हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जनपद के अंतर्गत हरगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में एक जर्जर कच्चा मकान दो दिनों से क्षेत्र में हो रही तेज बारिस से रात में लगभग आधी रात को भर भरा कर गिर गया।संयोग से कोई जनहानि नही हुई क्योकि मकान के मालिकगण कहीं बाहर रहते है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर जनपद के हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परसडाशरीफपुर में दो दिनों से हो रही तेज बारिस के कारण सोमवार की आधीरात लगभग 2बजे यावर हुसैन का जर्जर मकान भर भराकर तेज आवाज के साथ गिर गया।संयोग से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि मकान मालिक परिवार सहित कहीं दूसरी जगह पर पहले से रह रहे थे।मकान मालिक यावर हुसैन, जाफर हुसैन व सरवर हुसैन सभी कहीं बाहर वर्षो से रह रहे है।ग्रामीणों ने मकान-मालिक को सूचना दे दी है।