युवक ने रूपयों से भरा बैग लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल, पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित

युवक ने रूपयों से भरा बैग लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल, पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन। अखिलेश कुमार

ललितपुर।

        *युवक ने रुपयों से भरा बैग लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल।

                    दिनांक 29.07.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक सूचना प्राप्त हुई कि राकेश बडकुल नि0 नझाई बाजार कोतवाली ललितपुर जो प्रतिदिन की भांति अपनी दुकान पर जा रहे थे तथा अपने साथ एक बैग लिये थे, जिसमें कुल 8 लाख 70 हजार रूपये व हिसाब -किताव के प्रपत्र रखे हुये थे, जो रास्ते में गिर गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक , ललितपुर द्वारा तत्काल स्थानीय पुलिस बल को निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो का फुटेज को देखा जा रहा था कि तभी कमल कुशवाहा पुत्र परमानन्द कुशवाहा नि0 मु0 रामनगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर ने ईमानदारी की शानदार मिसाल पेश करते हुए सड़क पर पड़े हुए रुपयों से भरे उक्त बैग को पुलिस की मौजूदगी में राकेश बडकुल को सौंपा दिया । पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक द्वारा युवक की ईमानदारी और सजगता की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा कमल उपरोक्त को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।