एक पेड़ मां के नाम मधुबन में हुआ वृक्षारोपण

एक पेड़ मां के नाम मधुबन में हुआ वृक्षारोपण

एक वृक्ष मां के नाम,, मधुबन में हुआ वृक्षारोपण*

मथुरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है एक वृक्ष मां के नाम इस संदेश को ध्यान में रखते हुए सभी धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं अलग-अलग क्षेत्र में वृक्षारोपण कर रही है । इसी के चलते शनिवार को मथुरा मधुबन में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग स्थित ध्रुव नारायण मंदिर पर अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला प्रभारी उषा सोलंकी एवं जिला अध्यक्ष ज्योति चतुर्वेदी व नरेंद्र मोदी विकास मिशन के बैनर तले संयुक्त रूप से वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वही इस कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं के द्वारा ध्रुव नारायण जी के मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें अन्य सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने जमकर आनंद लिया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए हिंदू महासभा की जिला प्रभारी उषा सोलंकी एवं नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर की प्रदेश अध्यक्ष मधु तोमर व दीप्ति त्रिपाठी व रुचि सक्सैना ने बताया कि हर इंसान को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष लगाने से हरा भरा वातावरण बना रहता है एवं आज हम वृक्ष लगाएंगे तो आगे की पीढ़ी उन वृक्षों का उपयोग करेगी क्योंकि वृक्ष लगाने से इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी इसका लाभ मिलता है। इसी मौके पर गुंजन शर्मा, रजनी,रुचि सक्सैना योगिता सोलंकी,सरिता चौधरी मोहिनी गर्ग,रश्मि शर्मा,आदि बहुत सी मात्र शक्तियों के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया। एक वृक्ष मां के नाम।