आरपी विद्या पीठ के बच्चों ने बिखेरा जलवा

आरपी विद्या पीठ के बच्चों ने बिखेरा जलवा

आरपी विद्यापीठ के बच्चों ने बिखेरा जलवा - राजनीतिक व्यंग्य, जल संरक्षण, सोशल मीडिया का दुरुपयोग, द्रोपदी चीर हरण जैसे कार्यक्रमों पर हुई तालियों की गड़गड़ाहट। - कार्यक्रम मेंअंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान तथा अन्य राजनीति के दिग्गजों ने कियाl शिरकत। निष्पक्ष जन अवलोकन संत कबीर नगर संत कबीर नगर जनपद के काली जगदीशपुर स्थित आरपी विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे मंगलवार को भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता पहलवान, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि, विधायक तथा अन्य गणमान्यों का मुख्य द्वार पर छात्रों द्वारा बैंड बाजों के साथ स्वागत किया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने वहां मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। आरपी विद्यापीठ काली जगदीशपुर में मंगलवार को विद्यालय के संस्थापक पूर्व कुलपति राजेंद्र प्रसाद यादव एवं प्रबंधक अवधेश यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में होनहार नौनिहालों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी। जिसमें कक्षा पांचवी के छात्र रुद्र प्रताप पाठक द्वारा प्रस्तुत किया गया ग्राम प्रधानी पर नाट्य कक्षा आठवीं की छात्रा एवं अन्य छात्रों द्वारा द्रोपदी चीर हरण की मार्मिक प्रस्तुति सोशल मीडिया का बढ़ता प्रभाव जैसे नाटक को प्रस्तुत कर समाज के लोगों को जागरूक किया। छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य कर के दर्शकों का मन लुभाया। अंतरराष्ट्रीय एशिया चैंपियनशिप पदक विजेता पहलवान श्रीराम संवारे यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थाओं का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देनी चाहिए, मुझे लगता है कि इस सब गुण में यह स्कूल अव्वल दर्जे का है। जिस तरह छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, ऐसे में लगता है की शिक्षक और छात्र काफी मेहनत कर रहे हैं। विधायक गणेश चंद चौहान ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए छात्र छात्राओं को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए। और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों को अंग वस्त्र तथा बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों अभिभावकों तथा अन्य सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।इस दौरान आरपी विद्यापीठ के संस्थापक राजेंद्र प्रसाद यादव सीईओ डॉ अशोक यादव जगदंबा लाल श्रीवास्तव दुर्गेश तिवारी रमापति चौहान अमित चौधरी अमित पाल प्रगति खुशबू सिंह पूनम सहित सैकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं अन्य क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।