<p>सिंगरौली जिले को प्रत्येक गाँव को बीएसएनएल के स्वदेशी तकनीक से निर्मित 4G_स्टैक नेट वर्क से जोड़ा जायेगा

<p>सिंगरौली जिले को प्रत्येक गाँव को बीएसएनएल के स्वदेशी तकनीक से निर्मित 4G_स्टैक नेट वर्क से जोड़ा जायेगा

निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली/सीधी सिंगरौली सांसद डॉ राजेश मिश्रा जी की अनुशंसा पर केंद्रीय संचार मंत्री श्रीमंत श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के द्वारा नियुक्त दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश_गिरि जिनको सिंगरौली विधानसभा के लिए नामित किया गया है ने आज दूरभाष केंद्र मोरवा कार्यालय में बैठक आयोजित कर अपने कार्य की सिस्टमैटिक शुरुआत की. बीएसएनएल सिंगरौली दूरभाष केंद्र मोरवा कार्यालय में जेटिओ श्री विवेक सिंह और जेटिओ श्री जगन्नाथ जायसवाल जी सहित बीएसएनएल के अन्य कर्मचारी गण भी बैठक में उपस्थित रहे. आज कि बैठक में पूरे भारत में 4G नेटवर्क तेजी से काम करे साथ ही पूरे गांव में बीएसएनएल के नेटवर्क के लिए नए टावर लगाने के साथ ही मजबूती से बीएसएनल काम कर रही है पर आपसी चर्चा हुई. आज की पहली पर महत्वपूर्ण बैठक में बीएसएनएल 4G स्टैक, बीएसएनएल का टाटा टेलकाम के साथ हुए अनुबंध के विषय में चर्चा की गई. बीएसएनएल के द्वारा अब इ_सिम सुविधाएं भी प्रदान किए जाने की जानकारी पर गहन विचार विमर्श हुआ. अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए गिरि जी ने कहा कि सिंगरौली विधानसभा के हर गाँव को सुचीबद्ध कर हर गाँव में आबादी के अनुसार हर 20 घर पर एक पॉइंट बनाया जायेगा और गाँववालों को निरंतर नई नई योजनाओं और सुविधाओं से अवगत कराया जायेगा. आगे उन्होंने बताया कि अगर जरूर पड़ी तो हर गांव का एक वाट्सअप ग्रुप बनाकर डिजिटल मोड में भी सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा. हर 15 दिन के अंतराल के बाद बीएसएनएल मोरवा सिंगरौली और बैढ़न सिंगरौली दूरसंचार कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर सुचारु रूप से सलाहकार सदस्य के कर्तब्य का निर्वहन किया जायेगा.