ग्राम पंचायत परसोहिया की गौशाला में भूख और प्यास से तड़प रहीं गौमाताएँ — लगातार हो रही मौतें, जिम्मेदार अधिकारी मौन
निष्पक्ष जन अवलोकन। विकासखंड बढ़नी (सिद्धार्थ नगर )अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोहिया में बनी गौशाला की हालत बेहद दयनीय बताई जा रही है। यहां भूख और प्यास से गौमाताएँ तड़प रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से न तो पर्याप्त चारा मिल रहा है और न ही पीने के लिए पानी की कोई समुचित व्यवस्था है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि आए दिन गौशाला में गौमाताओं की मौत हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव की लापरवाही के चलते यह दुर्दशा हो रही है। शासन की ओर से हर माह गौशाला के रखरखाव और पशुओं के चारे के लिए धनराशि भेजी जाती है, लेकिन मौके पर हालात इसके विपरीत दिखाई दे रहे हैं। गौशाला परिसर में गंदगी का अंबार है, पशुओं के लिए बिछावन या छाया तक की कोई व्यवस्था नहीं है। कई गायें इतनी कमजोर हो चुकी हैं कि उठ भी नहीं पा रहीं। इस भयावह स्थिति से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। संवाददाता द्वारा संबंधित अधिकारी बीडीओ बढ़नी से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, किंतु कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी। विभागीय चुप्पी और जिम्मेदारों की लापरवाही अब प्रशासनिक संवेदनशीलता पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही है। ग्राम पंचायत परसोहिया की यह गौशाला अब “गौसेवा” नहीं, बल्कि “गौमृत्यु केंद्र” बनती जा रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से त्वरित जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।