महाराजा अहिबरन जयंती पर रक्तदान शिविर, रेडक्रॉस पदाधिकारी सम्मानित

महाराजा अहिबरन जयंती पर रक्तदान शिविर, रेडक्रॉस पदाधिकारी सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। देवरिया। बरनवाल युवा मंच द्वारा महाराजा अहिबरन जी की जयंती के अवसर पर लाइफ चैरिटेबल ब्लड सेंटर में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान को प्रोत्साहित करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवरिया के सचिव अखिलेंद्र शाही, रक्तदान प्रभारी अनिल कुमार तिवारी एवं कोषाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।               इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव अखिलेंद्र शाही ने अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानवीय दान है, जो किसी जरूरतमंद को नया जीवन देने का कार्य करता है। उन्होंने युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि समाज में ऐसी सकारात्मक पहलें निरंतर चलती रहनी चाहिए। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के शिविर समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ आपातकालीन परिस्थितियों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करते हैं। शिविर को सफल बनाने में बरनवाल युवा मंच के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।