गांई गांव मे सर्वदलीय समाज की बैठक संपन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन
प्रमोद सिन्हा
गाज़ीपुर मरदह।विकासखण्ड के गांई गांव स्थित मां भवानी मंदिर परिसर में सोमवार को सर्वदलीय समाज की बैठक हुई जिसमें आपसी भाईचारा बंधुत्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें वरिष्ठ नागरिक, वर्तमान व भूतपूर्व तथा भावी जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्राम पंचायत सदस्य, समाजसेवी,बुद्धिजीवी,व्यापारीवर्ग,शिक्षाविद्,वकील, पत्रकार,डाक्टर आदि की उपस्थिति बढ़-चढ़ कर रही। वरिष्ठ समाजसेवी रामकरन यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन हर गांव में होने चाहिए आगे कहां की जब तक गांव के हर एक घर का व्यक्ति शिक्षित नहीं होगा तब तक किसी भी परिवार व समाज का विकास संभव नहीं है जरूरत है सभी अभिभावक जागरूक होकर अपने बच्चों को शिक्षा दीक्षा दिलाने के लिए संकल्पित हो तभी हम समाज की मुख्य धारा में जुड़ेंगे और सार्वगींण विकास संभव है।समाजवादी पार्टी बाबा साहेब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि टीमों मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रही है व मतदान के प्रति जागरूक कर रही है।बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं संग चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा मतदाताओं को मतदान का महत्व,बूथ विवरण व मतदाता सूची में नाम की पुष्टि कराने के बारे में जानकारी दी।वहीं लोगों से एसआईआर के फॉर्म भरवाने की अपील की। आगामी मकरसंक्रांति पर्व की सबको बधाई देते हुए त्यौहार के महत्व पर विचार व्यक्त किये गये आयोजक युवा समाजसेवी मुन्ना यादव व पिंकी यादव ने संयुक्त रूप से कहां की खिचड़ी का पर्व प्रेम और सद्भाव का त्योहार है जो सम्पूर्ण समाज में आपसी समरसता भाव जागृत करता है।मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाने की पुरानी परंपरा है. इस दिन लोग मकर संक्रांति पर्व को मनाने के लिए कई तरह के व्यंजन और स्वादिष्ट खिचड़ी बनाते हैं. खिचड़ी के साथ ही लोग घर पर बने तमाम व्यंजनों का स्वाद लेते हुए मकर संक्रांति को धूमधाम और उत्साह से मनाते हैं.यह बहुत सदियों पुरानी परंपरा है जो अब तक चलती आ रही है. इस बार 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी नहीं खाने की तैयारी चल रही है।अंत में उपस्थित 101 लोगों को अंगवस्त्रम् भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान माया यादव,लालजी यादव, पूर्व प्रधान पुंजेश सिंह, पूर्व प्रधान भगवती शरण दूबे, त्रिलोकी यादव,सुषमा देवी सरपंच,रामशिव यादव,हीरा राजभर,लाला राम,ज्ञानेंद्र पाण्डेय,बाबूलाल यादव,डॉ रामविलास यादव,मनोज राजभर,गोपाल यादव, हरिकेश मास्टर,विजयी यादव, सकल राजभर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।