सीवर लाईन निर्माण कार्यो में गति लाएः-आयुक्त नगर निगम गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलो पर सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करेः- सविता प्रधान

सोनू वर्मा ! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने आज अपने प्रातः भ्रमण के दौरान नगर निगम के वार्ड क्रामंक 43 में चल निर्माण कार्यो, साफई व्यवस्था की निरीक्षण किया। निगमायुक्त श्रीमती प्रधान ने वार्ड 43 में चल रहे सीवर लाईन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि सीवर लाईन का निर्माण कार्य में तेजी लाये तथा यह सुनिश्चित करे कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता में कमी नही होनी चाहिए। उन्होने संबंधित संविदाकार को सीवर लाईन निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली सड़को का तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान निगमायुक्त ने वार्ड में स्थित मुक्तिधाम बेहतर साफ सफाई कराने का प्रबंध करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होने गणेश प्रतिमा विर्सजन स्थल वाले घाटो का निरीक्षण कर घाटो में सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होने घाटो मे प्रकाश व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। उन्होने सिंगरौलिया में बने स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा स्टेडियम की साफ सफाई सहित बाउंड्री वाल बनाए जाने तथा उनका बेहतर रख रखाव करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने वार्ड की सड़को का भी अवलोकन कर क्षतिग्रस्त सड़को की तत्काल मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिए। साथ निगमायुक्त के द्वारा वार्ड के नाले नालियो की सफाई कराने के साथ उनमे कीटनाशक दवाओ का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नालियो की सफाई कराने के दौरान उनसे निकलने वाले कचरे का तत्काल उठाव भी कराये ताकि बारिश के दौरान कचरा फिर से बहकर नालियो को जाम न करे। निगमायुक्त के भ्रमण के दौरान वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य खुर्शीद आलम, कार्यपालन यंत्री प्रदीप चड़ार , उपायुक्त आर पी वैश्य, सहायक आयुक्त रुपाली द्विवेदी, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेय, प्रवीण गोस्वामी, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार संतोष पाण्डेय, सीटाडोल इंचार्ज रावेन्द्र सिंह, कैलाश शाह, अशोकत्रिपाठी, अजय मिश्रा, , रोहित चौरसिया आदि उपस्थित रहे।