कदीमी इमामबाड़े की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंग

कदीमी इमामबाड़े की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंग

कदीमी इमामबाड़े की जमीन पर कब्जा कर रहे दबंग !

मोहर्रम से पहले गरमाया मामला

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के जोशियाना मोहल्ले में स्थित कदीमी इमामबाड़ा और उससे जुड़े अखाड़े की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मोहर्रम से पहले मामला तूल पकड़ता देख ताजिया व अलम इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। कमेटी का कहना है कि जोशियाना मोहल्ले का यह इमामबाड़ा वर्षों पुराना है और मोहर्रम के दौरान यहीं से अलम व ताजियों के जुलूस निकलते हैं। इसका गहरा धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है। आरोप है कि सलमान और कामरान नाम के लोगों द्वारा इमामबाड़ा व अखाड़े की जमीन पर निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और मोहर्रम के आयोजन में बाधा की आशंका है।ज्ञापन सौंपते समय जनरल सेक्रेटरी वारिश उद्दीन ने निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की। एडीएम ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।