ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल

ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार गम्भीर घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

विजयीपुर, फतेहपुर । किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के रारी ग़ांव मोड़ के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ओवर लोड ट्रैक्टर से कुचलकर एक लगभग 50 वर्षीय साइकिल सवार अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा है।जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के गोंदौरा ग़ांव निवासी महेंद्र सिंह 50 वर्षीय पुत्र तुलसी सिंह बीती देर शाम साइकिल से थाना क्षेत्र के सरौली मोड़ किसी काम से गये थे, तभी पीछे से आ रहे मोरंग लदे ओवर लोड तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने साईकिल में जोरदार टक्कर मार दिया, फलस्वरूप अधेड़ साइकिल समेत ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आ गये, भागने की फिराक में चालक ने उनको बुरी तरह कुचल दिया। फलस्वरूप अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों द्वारा हादसे की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए गम्भीर घायला व अचेतावस्था में सरकारी एम्बुलेंस से हरदो सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने घायल की नाजुक हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक इलाज के दौरान घायल की हालत लगातार नाजुक बनी रही। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को घटना स्थल से कुछ दूर छोड़ कर मौके से फरार हो गया, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। घायल के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर फरार चालक की सुरागरशी व गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। मामले के बावत थानाध्यक्ष किशनपुर सत्यदेव गौतम ने बताया कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर फरार ट्रक चालक की सुरागरशी की जा रही है।