चोरी की घटनाओं के खुलासे में कोतवाली वा खागा पुलिस फेल

चोरी की घटनाओं के खुलासे में कोतवाली व खागा पुलिस फेल 

– पक्का तालाब में 40 लाख की चोरी, सर्राफ के घर 22 लाख की चोरी में हाथ खाली

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । जनपद में पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हैं, पुलिस चोरी की घटनाओं के खुलासे में पूरी तरह फेल है। सदर कोतवाली क्षेत्र के निबहरा पक्का तालाब मोहल्ले में सरवर सलमानी के घर में चोरों ने लगभग 40 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। लगभग पांच दिन होने के बाद भी पुलिस खुलासा तो दूर, सीसीटीवी में कैद चोर की पहचान तक नहीं कर पाई है। इसी तरह खागा कोतवाली व नगर क्षेत्र के नौबस्ता बाईपास स्थित एक सर्राफ के सूने घर में हुई बड़ी चोरी की वारदात को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अभी तक न तो चोरों की पहचान कर सकी है और न ही किसी ठोस सुराग तक पहुंच पाई है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं।बताया जा रहा है कि नगर के सर्राफा बाजार में दुकान चलाने वाले सर्राफ आकाश सोनी बीते शुक्रवार को कारोबारियों के साथ कुल्लू-मनाली घूमने गए थे। वहीं उनकी पत्नी संजना बाजार स्थित पुराने घर में सास-ससुर के पास रुक गई थीं। इसी बीच शनिवार देर रात अज्ञात चोर, नौबस्ता बाईपास स्थित उनके मकान का मुख्य ताला तोड़कर घर मे घुसे और कमरे में रखी अलमारी व लॉकर को तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और उपकरण समेट ले गए। पीड़िता गृहस्वामिनी के अनुसार चोर करीब 22 लाख रुपये की संपत्ति ले गए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है। कोतवाली प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और चोरी का जल्द खुलासा किया जाएगा।