एक अवैध तमंचा 315 बोर व तीन अदद अवैध जिन्दा कारतूस सहित एक अभियुक्त किया गिरफ्तार

एक अवैध तमंचा 315 बोर व तीन अदद अवैध जिन्दा कारतूस सहित एक अभियुक्त किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट रक्षपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना पूराकलां पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चैकिंग के दौरान कृष्णपाल सिंह उर्फ मझले राजा पुत्र स्व,नत्थू सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बलरगुवां थाना पूराकलां को हिरासत पुलिस में लिया गया , जिसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व तीन अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना पूराकलां पर मु,अ,सं,220/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।