नववर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार को श्याम बाबा संकीर्तन

नववर्ष की पूर्व संध्या पर बुधवार को श्याम बाबा संकीर्तन

निष्पक्ष जन अवलोकन आगरा।

 शिवम् सिकरवार ब्यूरो चीफ आगरा।

 कागारौल।नववर्ष के स्वागत में श्याम भक्ति की रसधारा बहेगी। श्याम बाबा के लाडले सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में बुधवार को शाम 7 बजे से श्याम बाबा संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में श्याम प्रेमियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन समिति के सदस्य अरुण गुप्ता ने बताया कि संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक भोले सांवरिया, देवेंद्र ब्रजवासी, अजय बावरा, शिवकुमार सहित अन्य कलाकार अपनी सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर करेंगे। समिति ने समस्त श्याम प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।