अवैध मिट्टी खनन में लगे तीन टैक्टर सीज
अवैध मिट्टी खनन में लगे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । मलवा थाना क्षेत्र के आदमपुर गंगा घाट में लंबे समय से चल रहे अवैध मिट्टी खनन के कारोबार पर आखिरकार खनिज विभाग ने शिकंजा कस दिया। बुधवार को खनिज अधिकारी देशराज पटेल ने टीम के साथ छापेमारी कर अवैध खनन में लगे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़कर सीज कर दिए। कार्रवाई की भनक लगते ही चालक व कारोबारी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि कल्याणपुर, औग, व हुसैनगंज क्षेत्र में गंगा किनारे लंबे समय से अवैध खनन चल रहा है, वहीं मलवा के आदमपुर गंगा घाट के पास भी कई महीनों से बेरोकटोक बलुई मिट्टी का खनन किया जा रहा था।छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया और कई लोग भाग निकले। पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को खनिज विभाग ने मलवा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध खनन को लेकर कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, जिससे कारोबार लगातार फलता-फूलता रहा।