विश्वकर्मा गौरव सम्मान–2026 आयोजन को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित

विश्वकर्मा गौरव सम्मान–2026 आयोजन को लेकर आवश्यक बैठक आयोजित

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 रुद्रपुर। विश्वकर्मा प्रकटोत्सव केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सृजन, श्रम और संस्कार की उस परंपरा का उत्सव है, जिसने समाज को निर्माण की दिशा दी है। इसी भावभूमि पर वर्ष 2026 में प्रस्तावित विश्वकर्मा गौरव सम्मान के आयोजन को लेकर समाजजनों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में समाज के वरिष्ठजनों, कारीगरों, शिल्पकारों एवं आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में यह स्पष्ट रूप से उभर कर आया कि विश्वकर्मा समाज के उस्ताद, कारीगर और शिल्पकार केवल औज़ारों से नहीं, बल्कि अपने कौशल से राष्ट्र का निर्माण करते हैं। ऐसे कर्मयोगियों को सम्मानित करना केवल उनका सम्मान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का दीप जलाना है। चर्चा के दौरान आयोजन की रूपरेखा, सम्मान के मापदंड, चयन प्रक्रिया और सामाजिक सहभागिता जैसे विषयों पर गंभीर मंथन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि यह आयोजन किसी व्यक्ति विशेष तक सीमित न रहकर पूरे समाज की सामूहिक चेतना का प्रतीक बने, यही प्रयास होना चाहिए। आज आवश्यकता है कि हम अपने परंपरागत कौशल को आधुनिक समय के साथ जोड़ें और विश्वकर्मा समाज की पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं। विश्वकर्मा गौरव सम्मान–2026 उसी दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हो सकता है। यह बैठक एक कार्यक्रम की तैयारी भर नहीं थी, बल्कि समाज के आत्मसम्मान और एकता के लिए लिया गया संकल्प थी—जिसे अब कर्म में बदलना हम सभी की जिम्मेदारी है। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन तिथि, स्थान, चयन प्रक्रिया, सम्मान के मानदंड तथा व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के मेहनतकश उस्तादों, कारीगरों और तकनीकी दक्षता से समाज को दिशा देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। समिति सदस्यों ने आयोजन को भव्य और गरिमामय बनाने के लिए विभिन्न उपसमितियों के गठन, प्रचार-प्रसार, अतिथियों के चयन तथा सामाजिक सहभागिता पर जोर दिया। साथ ही, अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि विश्वकर्मा गौरव सम्मान–2026 को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनाने हेतु सभी सदस्य मिलकर सक्रिय भूमिका निभाएंगे। बैठक में जोधन विश्वकर्मा, प्रद्युम्न शर्मा, शिवानंद विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, तारकेश्वर विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी, राजकुमार विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, शिवशंकर विश्वकर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, मोहन लाल विश्वकर्मा, रामअवतार विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, श्रीनिवास विश्वकर्मा, अभय विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, पुजारी ओम प्रकाश विश्वकर्मा, पुजारी राममिलन विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।