रुद्रपुर में हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रुद्रपुर (देवरिया)। थाना रुद्रपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए नामजद आरोपी चन्द्रमोहन मिश्रा उर्फ चन्दू को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सिलबट्टा (आलाकत्ल) भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार 25 दिसंबर को ग्राम गोनाह सूरतपुरा में आपसी विवाद के दौरान मनीष तिवारी पर सिलबट्टे से हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल मनीष तिवारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद मामले को हत्या में तरमीम कर आरोपी की तलाश शुरू की गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।