कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्राओं को वितरित किए गए गर्म कपड़े
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। रूद्रपुर (देवरिया)। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रुद्रपुर में अध्ययनरत छात्राओं को कड़ाके की ठंड से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए गर्म कपड़े, स्वेटर, जूते व मोजे आदि का वितरण वृहस्पतिवार को खंड शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनके स्वास्थ्य व अध्ययन से जुड़ी जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और ठंड के मौसम में उनके स्वास्थ्य की विशेष देखभाल की जाए। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्राओं को नियमित रूप से स्वेटर, टोपी, जूते व मोजे पहनने की सलाह दी तथा बीमार पड़ने की स्थिति में तुरंत वार्डन व शिक्षिकाओं को सूचना देने की बात कही। साथ ही विद्यालय की वार्डन को निर्देशित किया कि ठंड से बचाव के लिए समय-समय पर बच्चियों की निगरानी करें और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन, सहायक लेखाकार सहित विद्यालय की समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।