जीडी बिनानी छात्रो द्वारा ज्ञापन दिया गया

जीडी बिनानी छात्रो द्वारा ज्ञापन दिया गया

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। माननीय कुलपति महोदय (महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी) से टेलिफोनिक वार्ता के दौरान बताया गया कि जिन छात्रों का आज दिनांक 29.01.2026 तक समस्त विषयों का अंकपत्र परिणाम उत्तीर्ण घोषित हो चुका है. उन छात्रों का परिणाम उत्तीर्ण ही रहेगा। परीक्षाफल में कोई परिवर्तन नहीं रहेगा तथा जो छात्र को करिकुलर विषय में उत्तीर्ण हुए है (जो छात्र बैंक परीक्षा फार्म भरे है) का बैंक परीक्षा शुल्क वापसी के सम्बन्ध में जो छात्र को करिकुलर विषय का बैंक परीक्षा नहीं देंगे, उनकी धनराशि रूपया 750/- (सात सौ पचास रूपया मात्र) एक माह के अन्दर वापस कर दिया जायेगा।