पौड़ी परिसर की समस्याओं पर NSUI का हल्ला बोल, कुलपति को सौंपा मांगपत्र – समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी।

पौड़ी गढ़वाल (अंकित उनियाल)
हे.न.ब. गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय के प्रथम बार पौड़ी परिसर आगमन पर छात्र नेताओं ने उनका स्वागत किया और साथ ही परिसर की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर NSUI के प्रदेश सचिव मुकुल कुमार, छात्रसंघ महासचिव 2022/23 अमन नेगी, प्रदेश महासचिव अंकित सुंदरियाल, हर्षवर्धन जैन व आयुष थपलियाल मौजूद रहे।
मांगपत्र में छात्र नेताओं ने स्पष्ट कहा कि पौड़ी परिसर की कई समस्याएँ वर्षों से लंबित पड़ी हैं। इनमें प्रमुख माँगें हैं— खेल मैदान पर शीघ्र कार्य आरंभ करना, डिप्टी रजिस्ट्रार की नियुक्ति, विभागों में शिक्षकों की कमी को दूर करना, महिला व पुरुष हॉस्टल का नया निर्माण, पुस्तकालय में नई किताबें उपलब्ध कराना, नियमित व्यायाम शिक्षक व चिकित्सक की नियुक्ति, बी.एड व एल.एल.एम. कोर्स को रेगुलर करना, एम.कॉम व अन्य व्यवसायिक कोर्स शुरू करना तथा कॉमर्स व बी.एड छात्रों के लिए अलग भवन का निर्माण।
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया गया तो NSUI छात्रों के साथ मिलकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।