रायबरेली में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली वारदात, सरकारी मास्टर की पत्नी की नृशंस हत्या
निष्पक्ष जन अवलोकन
धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली।
शहर के रामजीपुरम बास्तेपुर इलाके में शुक्रवार सुबह तक़रीबन 11: 40 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सरकारी मास्टर की पत्नी की घर में घुसकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। लूट की नीयत से आए आरोपी वैभव तिवारी पुत्र संतोष तिवारी ने स्वप्निल तिवारी पत्नी अनमोल तिवारी को पहले लात-घूंसों से पीटा। जब इतनी मारपीट के बाद भी महिला की जान नहीं गई तो आरोपी ने तकिया से मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद आरोपी ने घर में रखी अलमारी खोलकर गहने और आभूषण चुराने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि आरोपी नशेबाज और जुआ खेलने का आदी है। वारदात को छिपाने के लिए उसने मृतका के मोबाइल फोन से ही पति को मैसेज भेज दिया—“अभी काम कर रही हूं, बाद में फोन करती हूं”, ताकि किसी को शक न हो।
घटना के समय मृतका की बेटी स्कूल गई हुई थी और पति अनमोल तिवारी सरकारी मास्टर होने के कारण विद्यालय गए थे। घर में महिला अकेली थी, इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
मृतका के पति और आरोपी के पिता दोनों जनपद प्रतापगढ़ के थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम काकरिहा के रहने वाले हैं। दोनों परिवारों में पहले से परिचय था और आरोपी व उसके पिता का मृतका के घर आना-जाना था। रिश्ते में आरोपी मृतका को चाची लगता था। नौकरी लगने के बाद मृतका का परिवार करीब 13 वर्षों से रायबरेली के रामजीपुरम बास्तेपुर में रह रहा था। वहीं आरोपी के पिता का भी इसी इलाके में निजी आवास है।
वारदात के बाद पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने आरोपी को मौके से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
दिनदहाड़े हुई इस जघन्य हत्या से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।