श्रीनगर महिला थानाध्यक्ष लक्ष्मी सकलानी की बड़ी कार्रवाई, महिला उत्पीड़न मामले में अभिषेक अभियुक्त गिरफ्तार।

श्रीनगर महिला थानाध्यक्ष लक्ष्मी सकलानी की बड़ी कार्रवाई, महिला उत्पीड़न मामले में अभिषेक अभियुक्त गिरफ्तार।

श्रीनगर गढ़वाल(अंकित उनियाल)

श्रीनगर। महिला थाना श्रीनगर में दर्ज महिला उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। श्रीनगर निवासी वादिनी ने थाना महिला श्रीनगर में तहरीर दी थी कि अभियुक्त अभिषेक उनियाल पुत्र कौशल किशोर उनियाल निवासी राजीव नगर, अपर सारथी बिहार, जिला देहरादून उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट करता है, जान से मारने की धमकी देता है तथा बार-बार शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाता है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि अभियुक्त उसके बच्चे के खिलाफ भी गलत शब्दों का प्रयोग कर सामाजिक व आर्थिक क्षति पहुँचा रहा है। वादीनी की तहरीर पर पुलिस ने दिनांक 12 अगस्त 2025 को मुकदमा अपराध संख्या 03/25 धारा 115(2), 332(2), 351(3), 352, 79, 64(2)(ड़) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत किया।  क्षेत्राधिकारी श्रीनगर के आदेश पर मामले की विवेचना थानाध्यक्ष महिला थाना उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी को सौंपी गई। विवेचना के दौरान पीड़िता के बयान एवं अन्य साक्ष्यों से अभियुक्त द्वारा दीर्घकालिक शारीरिक और मानसिक शोषण की पुष्टि हुई। तत्पश्चात पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 20 सितम्बर 2025 को अभियुक्त अभिषेक उनियाल को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का विवरण— नाम: अभिषेक उनियाल, पिता का नाम: कौशल किशोर उनियाल, निवासी: राजीव नगर, अपर सारथी बिहार, जिला देहरादून, आयु: 25 वर्ष। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम— थानाध्यक्ष महिला थाना उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी एवं कानि0 177 नापु0 मनोज भट्ट।