अगौता पुलिस ने लगाई रन फॉर यूनिटी की दौड़
निष्पक्ष जन अवलोकन
ब्यूरो चंद्रपाल सिंह
बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर / अगौता/ कस्बा स्थित थाना अगौता से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस की ओर से रन फ़ॉर। यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें।सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को सुबह सात बजे थाना अगौता पर लोग इक्ट्ठा हुए और रन फॉर यूनिटी के तहत थाना अगौता से गढिया चोराहा तक स्वस्थ रहने की दृष्टि से दौड का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के युवा स्कूल के छात्र छात्राएं पुलिस टीम के साथ साथ क्षेत्र के संभ्रांत लोग शामिल रहें रन फॉर यूनिटी में करीब पांच सौं लोगों ने भाग लिया रन फॉर यूनिटी थाना अगौता से अगौता मेन बाज़ार होते हुए करीब दो किलोमीटर दूरी तय करके गढ़िया चोराहा पर सम्पन्न हुई जिसमें अगौता प्रभारी निरीक्षक अतुल चौहान के साथ थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों के साथ साथ स्कूल के बच्चों ने भी रन फॉर यूनिटी में भाग लिया तथा राष्ट्रीय युवा संघ के पदाधिकारियों ने भी रन फॉर यूनिटी में भाग लिया।