विश्व हिंदू फाउंडेशन के पदाधिकारी ने तहसील दिवस में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

विश्व हिंदू फाउंडेशन के पदाधिकारी ने तहसील दिवस में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन 

चंद्रपाल सिंह

बुलंदशहर उत्तर प्रदेश   

 बुलंदशहर/स्याना/  विश्व सनातन हिन्दू फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने स्याना में उपजिलाधिकारी स्याना एवं थाना नरसेना में थाना प्रभारी नरसेना को ज्ञापन दिया जिसमे आगामी गंगास्नान पर होने वाली जनसमस्याओं से अवगत कराया संस्था के संस्थापक राष्ट्रीय अध्य्क्षय ज्ञानेश चौहान ने उपजिलाधिकारी स्याना को बताया की आगामी 5 नवंबर को कार्तिक नहान है जिसके चलते जनपद हापुड़ के गढ़गंगा में बड़ा कार्तिक मेला लगता है जिसमे पूरे देश प्रदेश से लाखों श्रदालु गंगा नहाने हफ्तों पहले आते है और हफ्तों बाद जाते है जिसकी वजह से हफ्तों पहले गढ़गंगा बृजघाट से ट्रेफिक का संचालन स्थानीय प्रशासन द्वारा रोक दिया जाता है यह सारा ट्रैफिक गजरौला हसनपुर आकर बुगरासी चौकी के भगवानपुर गंगा घाट से होते हुए बुगरासी स्याना से गुजरता है जिसकी वजह से स्थानीय आमजन को कई कई घंटे जाम से जूझना पड़ता है क्यूंकि गंगा स्नान से पहले दिन बड़ी संख्या में अपने स्वर्गीय परिवारवालों के लिए गंगा पर दीये लगाने परिवारजन आते है और अगले दिन गंगा नहाने हजारो की तादात में आमजन सैकड़ों गावो के कई हजार ग्रामवासी भगवानपुर गंगा घाट अपने अपने निजी वाहनों जिसमे भैंसा बुग्गी ,टैक्टर ट्रॉली , ईरिक्शा ,मोटरसाईकिल साईकिल पैदल लोग पहुंचते है ऐसी स्थिति में यहाँ बड़ी जनहानि घंटो जाम होने की सम्भावना रहती है तो आप गंगापार से आने वाहनों को 4 नवंबर 2025 की दोपहर 4 बजे से 5 नवंबर 2025 कि संध्या 4 बजे तक पूर्णतह रोकने का कार्य करें साथ ही गंगा घाट पर वाहन पार्किग ट्रैफिक व्यवस्था सँभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस गस्त के लिए स्थानीय पुलिस गंगा में नहाते समय किसी अप्रिय घटना को समय रहते रोकने के लिए गोताखोर महिलाओं के कपडे बदलने के लिए अस्थायी चेंजिग रूम की व्यवथा कराने का कार्य करें। ज्ञापन देने में अध्यक्ष ज्ञानेश चौहान , उत्तम कुमार ,नवनीत सिंह ,सतपाल सिंह , रमेश लोधी ,दुष्यंत लोधी ,गंगाराम चौहान ,शास्त्री चौहान, गिरीश कुमार, सुनील कुमार,सोनू कुमार लोधी शामिल रहे।