सरेनी में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का भव्य आयोजन, 2.47 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

सरेनी में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का भव्य आयोजन, 2.47 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

निष्पक्ष जन अवलोकन 

धीरेन्द्र कुमार 

रायबरेली जनपद के विकास खंड सरेनी परिसर में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया और अपने-अपने क्षेत्रों व ग्राम पंचायतों से जुड़ी समस्याओं एवं विकास संबंधी सुझाव मंत्री के समक्ष रखे।

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। इस दौरान ग्राम सभा सैरापुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य रामचरन मौर्य के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में 247 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 16 संपर्क मार्गों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के आवागमन और विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है। वहीं छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिसकी सभी ने सराहना करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से आगामी पंचायती चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ने और विजय हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव के विकास में कोई कमी है तो प्रतिनिधि उन्हें अवगत कराएं, वे स्वयं जिम्मेदारी लेकर उनके कंधों का बोझ हल्का करेंगे। साथ ही उन्होंने दोहराया कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान का जो संकल्प उन्होंने लिया है, उसे वे निरंतर निभाते रहेंगे।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।