ग्रामीण पत्रकारों के अधिकारों की गूंज संसद तक, सांसद एस.पी. सिंह बघेल को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन
निष्पक्ष जन अवलोकन आगरा।
शिवम् सिकरवार ब्यूरो चीफ आगरा।
आगरा। सच की आवाज़ बुलंद करने वाले पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जनपद आगरा ने सशक्त और निर्णायक कदम उठाया। एसोसिएशन ने माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सांसद एस.पी. सिंह बघेल, राज्यमंत्री, भारत सरकार को सौंपते हुए ग्रामीण पत्रकारों की वर्षों पुरानी उपेक्षा को समाप्त करने की पुरज़ोर मांग की है। ज्ञापन जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि ग्रामीण पत्रकार लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सीमित संसाधनों, जोखिम और दबाव के बीच काम करने के बावजूद उन्हें न तो पर्याप्त सुरक्षा मिलती है और न ही सम्मानजनक सुविधाएं, जिससे उनकी स्वतंत्रता और कार्यक्षमता प्रभावित होती है। एसोसिएशन ने प्रथम मांग के रूप में तहसील स्तर पर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 19 जून 2008 को जारी आदेश में संशोधन कर नया आदेश जारी करने की मांग रखी। द्वितीय बिंदु में जिला, मंडल व तहसील स्तर पर पत्रकार स्थायी समितियों के गठन और उनकी नियमित बैठकों की व्यवस्था करने तथा इनमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने की मांग की गई। तीसरी मांग में ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा तथा परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दिए जाने पर जोर दिया गया। चौथे बिंदु में प्रदेश स्तरीय पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के दो प्रतिनिधियों को सदस्य बनाए जाने की मांग प्रमुख रही। इसके साथ ही ज्ञापन में लखनऊ स्थित दारुलशफा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लिए स्थायी कार्यालय, पत्रकार आयोग के गठन, तथा पत्रकारिता के दौरान उत्पन्न विवादों में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व सक्षम राजपत्रित अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच को अनिवार्य किए जाने की मांग को विशेष महत्व दिया गया। सांसद एस.पी. सिंह बघेल ने ज्ञापन को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए केंद्र व प्रदेश स्तर पर आवश्यक पहल का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर, जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, दीनदयाल मंगल, सुरेश जारोलिया, प्रमेन्द्र फौजदार, राजेश शर्मा, सुमित गर्ग, राकेश जैन, मनोज शर्मा, देवेश शर्मा, शिवम सिकरवार, भोज कुमार फौजी, कर्मवीर सिंह, मोहित लवानियां, अब्दुल सत्तार, मो. इस्माइल, अखिलेश यादव, नीलम ठाकुर, मीना दीक्षित, चंद्र मोहन शर्मा एवं अमन शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार उपस्थित रहे।