राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह, जागरूकता व भव्यता के साथ संपन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
जन-जागरूकता से ही संभव है सड़क दुर्घटनाओं में कमी : जिलाधिकारी यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके: पुलिस अधीक्षक भदोही। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह जनपद भदोही में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, जिलाधिकारी शैलेष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने जनमानस को जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और अनमोल जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने नागरिकों से हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षित समाज का निर्माण हो सके। इस अवसर पर उप संभागीय परिवहन अधिकारी राम सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एक माह तक प्रतिदिन जनपद के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, संस्थाओं एवं समाजसेवियों के सहयोग से व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” एवं “सुरक्षित सफर, सुरक्षित प्रदेश” की थीम पर होर्डिंग, स्टैंडी, पोस्टर, जागरूकता रैली, गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, एनसीसी कैडेट्स एवं भारत स्काउट वॉलेंटियर्स को हेलमेट एवं टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार जनहितकारी अभियानों में सक्रिय सहभागिता की अपील की। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, महामंत्री सुनील मिश्रा,परिवहन विभाग,पुलिस विभाग, शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधि, समाजसेवी संगठन, मीडिया बंधु,छात्र-छात्राएं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहें।