मनरेगा योजना में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर मजदूरों के हक पर डाका

मनरेगा योजना में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर मजदूरों के हक पर डाका

निष्पक्ष जन अवलोकन। बढ़नी सिद्धार्थ नगर में मनरेगा योजना के तहत भारी फर्जीवाड़ा सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खजुरिया शार्की में 8 मास्टर रोल पर 72 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दिखाई गई है, जबकि फोटो साक्ष्य बताते हैं कि सीनियर सिटीजन को खड़ा कर फोटो लिया जाता है और उन्हीं तस्वीरों से फर्जी अटेंडेंस लगाई जाती है। फोटो में साफ दिख रहा है कि चक मार्ग पर न तो कोई कार्य हो रहा है और न ही कोई मजदूर मौजूद है। केवल फोटो निकालकर पूरा मास्टर रोल भर दिया जाता है। इसी तरह दूसरी पंचायत अकरहारा में भी 8 मास्टर रोल और 72 मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज, लेकिन फोटो की जांच में स्पष्ट हुआ कि फोटो से फोटो लेकर अटेंडेंस भरी जाती है। जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो कार्यस्थल पर एक भी मजदूर मौजूद नहीं मिला, जिससे फर्जीवाड़े की पुष्टि और मजबूत हो गई। मामले पर स्पष्टता के लिए संवाददाता ने संबंधित अधिकारी (BDO) अनिशि माणि पांडे से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कॉल कट कर दी गई और बातचीत नहीं हो सकी। अधिकारियों की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। मनरेगा मजदूरों का हक मारकर सरकारी धन की खुली लूट का यह मामला अब सामने आ चुका है। ग्रामीणों और मजदूरों ने मांग की है कि इस बड़े भ्रष्टाचार की जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि मजदूरों को उनका सही हक मिल सके।