बे मौसम बरसात से किसानों की फसल बर्बाद

बे मौसम बरसात से किसानों की फसल बर्बाद

निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप उत्तराखंड में सभी स्थानों पर पिछले तीन दिनों से भारी वर्षा हो रही है इस समय किसने की धान की फसल तैयार हो चुकी है कुछ लोगों ने धान की कटाई कर भी दी है लेकिन इस बे मौसम बरसात में किसानों के कमर तोड़ के रख दिए कटी फसल में पानी पानी भरा है खड़ी फसल गिर चुकी है गन्ने की फसल भी लगभग लगभग गिर चुकी है किसानों ने भारी भरकम आर्तियां से और किसान सहकारी समितियां से लोन उठाकर अपनी फसल तैयार की लेकिन इस पर मौसम बरसात है किसानों को दो रोटी के लिए भी मोहताज कर दिया किसानों को चिंता बनी रहे की लोन चुका है या अपने बच्चों वाला लालन पालन कैसे करें अन्नदाता परेशान है जो सब की थाली में गेहूं चावल तैयार करता है