300 विधवा, वृद्धा, दिव्यांग व असहायों को बांटे कंबल*
बहराइच
बहराइच। निष्पक्ष जन अवलोकन।संवाददाता। बहराइच तेजवापुर विकास खंड परसपुर ग्राम पंचायत में समाज सेवी लोगों की ओर से कंबल वितरण कराया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर महसी विधायक के प्रतिनिधि व नानपारा चीनी मिल के निदेशक ने 300 असहायों को कंवल का वितरण किया। परसपुर निवासी राम कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह की ओर से आयोजित कंबल वितरण समारोह में विधायक प्रतिनिधि व मुख्य अतिथि ने आसपास के गांवों के 300 लोगों को कंबल का वितरित किया। कंवल वितरण समारोह में भाजपा जिला प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह गुड्डू, संतराम पाण्डेय मंडल अध्यक्ष मुख्तियार चौहान जिपंस भरतलाल पांडेय, रघुनंदन पांडेय, बालमुकुंद सिंह, विनोद गौतम, देवेंद्र प्रताप सिंह बबलू, प्रकाश पांडेय, अभिषेक सिंह, कुलदीप सिंह, राकेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।