डीएम द्वारा कबीर मगहर महोत्सव-2026 का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया भव्य शुभारम्भ

डीएम ने कबीर मगहर महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के सहयोग से महोत्सव के भव्य एवं आकर्षक आयोजन पर सभी को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, संत कबीर दास जी के विचार एवं जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने हेतु लोगों को किया जागरूक

डीएम द्वारा कबीर मगहर महोत्सव-2026 का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया भव्य शुभारम्भ

संत कबीर नगर 28 जनवरी 2026। जनपद में महान सूफी संत, कवि एवं समाज सुधारक संत कबीर दास जी की परिनिर्वाण स्थली कबीर चौरा मगहर में 28 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले 06 दिवसीय कबीर मगहर महोत्सव-2026 का शुभारम्भ जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने सदगुरू कबीर साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर संत कबीर साहेब के समाधि एवं मजार पर पूजा अर्चना करने के पश्चात फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित करते हुए किया।

 कबीर मगहर महोत्सव के उद्घाटन के पश्चात अधिकारियों द्वारा मा0 अतिथिगणों को पुष्प गुच्छ व कबीर साहेब की प्रतिमा का मोमेंटो भेंट कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना के साथ महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर कबीर चौरा के महन्त हरिशरण दास जी, नगर पंचायत मगहर अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरूज्ज़मा अंसारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) जयप्रकाश, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव के सुव्यवस्थित एंव गरिमामयी शुरूआत पर आयोजकगणों, प्रशासन व मीडिया बंधुओं को धन्यवाद व आभार ज्ञापित करते हुए जीवन को उत्साह पूर्ण एवं खुशहाल बनाने में कबीर साहब की सोच एवं कृतियों को रेखाकिंत किया तथा सकुशल संचालन हेतु सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। जिलाधिकारी ने संत कबीर दास जी की महापरिनिर्वाण स्थली पर दर्शन पूजन कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हुए कहा कि मगहर सदैव आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र रहा है, यहां लोग आध्यात्म का ज्ञान प्राप्त करते हैं। उन्होंने संत कबीर दास जी के जीवन दर्शन से हर व्यक्ति को सीख लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से भी मगहर का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों व दर्शकगणों से पूरे महोत्सव का भरपूर आनंद लेने और महोत्सव के सफल, सुरक्षित व गरिमामयी आयोजन में सहयोग की अपील किया। पुलिस अधीक्षक ने कबीर मगहर महोत्सव के भव्य एवं सुरक्षित संचालन पर आयोजकगणों को शुभकामनाएं व धन्यवाद देते हुए कहा कि कबीर महापरिनिर्वाण स्थली पर पिछले 37 वर्षों से प्रतिवर्ष कबीर मगहर महोत्सव का आयोजन यहां के क्षेत्रवासियों एवं हम सभी के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि संत कबीर दास जी धार्मिक सद्भाव व एकता के समर्थक व धार्मिक कुरीतियों के प्रबल विरोधी थे और जीवन के अंतिम चरण में काशी से मगहर आना भी एक अंधविश्वास को दूर करने से ही जुड़ा था। उन्होंने कहा कि मगहर में संत कबीर दास जी की मजार और समाधि दोनों से इस बात की प्रेरणा मिलती है की हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग उनके जीवन दर्शन एवं आदर्शो से हमेशा प्रेरित रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने पूरे महोत्सव के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था व चाक चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन दिया और सभी को अपने पूरे परिवार के साथ महोत्सव का आनंद लेने हेतु प्रेरित किया। कबीर मगहर महोत्सव में जनपद के विभिन्न विभागों जैसे- बेसिक शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, महिला कल्याण, उद्यान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उद्योग विभाग, बाल विकास पुष्टाहार सहित अन्य विभागों द्वारा अपने योजनाओं एवं उत्पादों आदि के प्रचार-प्रसार करने एवं आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य प्रदर्शनी लगाया गया है, जिसका जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अवलोकन किया गया। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा "उत्तर प्रदेश संदेश" व "विरासत भी, विकास भी" शीर्षकिंत कैलेंडर का जन सामान्य में वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद/सचिव कबीर मगहर महोत्सव अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल (न्यायिक) रविकांत चौबे, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) धनघटा हृदय नारायण तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार, तहसीलदार खलीलाबाद आनंद ओझा, सभासद अवधेश सिंह, महोत्सव समिति के सदस्य शिवकुमार गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एस के तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी समुद्र गुप्त मल्ल, भूमि संरक्षण अधिकारी दीप चंद्र चौरसिया, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित नगर पालिका/नगर पंचायत मगहर के सभासदगण, सम्बंधित अधिकारी, शिक्षक एवं छात्र/छात्रांए एवं कलाकार व सम्मानित जनता आदि उपस्थित रहे।