महाराणा प्रताप की प्रतिमा को लेकर क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधिमंडल पालिका अध्यक्ष से मिला
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी। देवरिया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को संगठन के अध्यक्ष राजेश सिंह श्रीनेत के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अलका सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने नगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर मांग पत्र सौंपते हुए विस्तार से चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि महाराणा प्रताप का जीवन त्याग, शौर्य और राष्ट्रभक्ति की मिसाल है। उनकी प्रतिमा स्थापित होने से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और नगर की सांस्कृतिक पहचान भी मजबूत होगी। प्रतिनिधिमंडल में कमलेश्वर सिंह, युवराज प्रताप सिंह, संजीव सिंह श्रीनेत, बृज बिहारी सिंह, सुशील सिंह, संगीता सिंह, प्रभाकर सिंह, जयप्रकाश सिंह, गौतम सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह और दिनेश सिंह मौजूद रहे।