अमरौधा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात अमरौधा विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विकास खण्ड अमरौधा के संविलियन विद्यालय हराहरा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को उनके कानूनी अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना रहा। शिविर में मुख्य वक्ता डॉ. अभयदीप मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधिक जानकारी व्यक्ति के जीवन में उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी शिक्षा। उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति अपने अधिकारों को नहीं जानता है तो वह अन्याय का शिकार हो सकता है। कानून हमें सुरक्षा देता है, लेकिन इसका लाभ तभी संभव है जब हम जागरूक हों। उन्होंने महिला सुरक्षा, उपभोक्ता अधिकार, घरेलू हिंसा निवारण अधिनियम, साइबर अपराध से बचाव तथा निशुल्क विधिक सहायता योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जरूरतमंदों को मुफ्त कानूनी सहायता, पैरवी और परामर्श उपलब्ध कराता है। विशिष्ट अतिथि दिनेश चंद्र मिश्र ने कहा कि इस तरह के शिविर समाज में जागरूकता पैदा करते हैं और लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग बनाते हैं। उन्होंने ऐसे आयोजनों को समय-समय पर किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापक श्रीमती गीता मिश्रा ने सभी अतिथियों व उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में ग्राम प्रधान बालादीन सहित दिलीप, धर्मेंद्र, विनोद कुमार, संतोष कुमार, अर्चना यादव, रिंकी सिंह, मंजू, माया, अशोक, अंकित आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।