छह साल बाद किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, बी-पैक्स समिति फिर से शुरू

छह साल बाद किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, बी-पैक्स समिति फिर से शुरू

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात भोगनीपुर क्षेत्र के मलासा ब्लॉक अंतर्गत डीघ स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी-पैक्स) को छह वर्ष बाद पुनः शुरू कर दिया गया। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने फीता काटकर समिति का विधिवत उद्घाटन किया। लंबे समय से बंद पड़ी समिति के खुलने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है।वर्ष 2023 से कार्यकाल संभाल रहे समिति के उपाध्यक्ष अश्विनी शुक्ला के निरंतर प्रयासों से जिला स्तर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक किसानों की समस्या पहुंचाई गई, जिसके परिणामस्वरूप छह साल से बंद पड़ी समिति को दोबारा सक्रिय किया जा सका। किसानों ने इसे अपने लिए बड़ी राहत बताया और समिति को खरीद केंद्र बनाए जाने की भी मांग रखी। उद्घाटन अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों के हितों के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मलासा ब्लॉक की सभी 11 सहकारी समितियां अब सक्रिय हो चुकी हैं, जिससे किसानों को गांव के पास ही खाद उपलब्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह लगातार सहकारी समितियों को मजबूत करने और उनकी आय के स्रोत बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं।मंत्री ने बताया कि समिति में फिलहाल 500 बोरी यूरिया उपलब्ध है, जिसे किसानों में वितरित किया जाएगा। इससे डीघ, मुरलीपुर, जलालपुर, सूर्यपुर, डोभा, छतेनी, मोहदियापुर, मुतैहरापुर और असेवा गांवों के किसानों को समय पर खाद मिल सकेगी और उन्हें निजी दुकानों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समिति के भवन की स्थिति जर्जर होने पर मरम्मत हेतु बजट जारी कर कायाकल्प कराया जाएगा। इस अवसर पर समिति कार्यक्रम संयोजक अंकित शुक्ला, अध्यक्ष सूर्यमुखी सचान, उपाध्यक्ष अश्विनी शुक्ला, जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष रामेंद्र सचान, एडीसीओ राजेश कटियार, एडीओ सहकारिता सत्यम शिवहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश संखवार, सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और किसान उपस्थित रहे।