राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अमरौधा इकाई ने ‘मां भारती की जय’ विषय के साथ एसडीएम से की भेंट
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अंकित तिवारी।
कानपुर देहात पुखरायां राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अमरौधा इकाई की कार्यकारिणी ने मंगलवार को तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महासंघ की ओर से वर्ष 2026 का संगठन कैलेंडर भेंट किया गया। भेंट के दौरान नायब तहसीलदार अभिनव चतुर्वेदी, खंड शिक्षा अधिकारी ईश्वरकांत मिश्रा सहित तहसील के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। संगठन मंत्री अभयदीप मिश्रा ने महासंघ की रीति-नीति और उद्देश्यों का परिचय देते हुए बताया कि संगठन के वर्ष 2026 के कैलेंडर का विषय ‘स्वत्व का आधार लेकर, भारती की जय करें’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह विषय राष्ट्रप्रेम, सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक दायित्व के भाव को मजबूत करने वाला है। संगठन मंत्री ने अमरौधा इकाई द्वारा प्रस्तावित आगामी कर्तव्य बोध उत्सव में सभी अधिकारियों को कार्यकारिणी का आतिथ्य स्वीकार करने का आग्रह भी किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष नीरज गुप्ता, ब्लॉक उपाध्यक्ष योगेंद्र त्रिवेदी, ब्लॉक महामंत्री नरेंद्र दोहरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने महासंघ की इस पहल की सराहना करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और संगठन के सामाजिक व शैक्षिक कार्यों को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और राष्ट्रहित की भावना मजबूत होती है।