बार एसोसिएशन भोगनीपुर का चुनाव संपन्न अखिलेश यादव अध्यक्ष और अनादि मिश्रा महामंत्री निर्वाचित

बार एसोसिएशन भोगनीपुर का चुनाव संपन्न अखिलेश यादव अध्यक्ष और अनादि मिश्रा महामंत्री निर्वाचित

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात के तहसील भोगनीपुर में गुरुवार को बार एसोसिएशन भोगनीपुर का चुनाव शांतिपूर्ण एवं सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी पुष्कल पराग की देखरेख में आयोजित चुनाव में सभी अधिवक्ताओं की सहमति से समस्त पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव परिणाम के अनुसार अखिलेश यादव को अध्यक्ष, अनादि मिश्रा को महामंत्री, अंबुज पराग और सुनील कुमार सचान को उपाध्यक्ष, निर्वेश यादव को संयुक्त मंत्री, अपूर्व महरोत्रा को पुस्तकालय अध्यक्ष, अभिषेक मिश्रा को कोषाध्यक्ष तथा प्रदीप पाल को ऑडिटर चुना गया। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नवनिर्वाचित महामंत्री अनादि मिश्रा ने कहा कि नई कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के साथ-साथ बार की गरिमा एवं बेहतरी के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेगी। उन्होंने सहयोग और विश्वास के लिए सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजित बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार बाजपेई, दिनेश मिश्रा, बलवंत यादव, दीपक पांडे, शिवम शिव, रजनीश अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। चुनाव के उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) भोगनीपुर देवेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट कर अपना परिचय कराया। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने की बात कही।